Dimani Assembly Elections Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 चुनाव की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है। दिमनी विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर 24461 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। भाजपा उम्मीदवार को 79137 वोट मिले हैं, जबकि बसपा प्रत्याशी बलवीर दंडोतिया को 54676 वोटों से संतोष करना पड़ा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र तोमर को 24006 वोट मिले। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में दिमनी विधानसभा सीट है, यह मुरैना जिले के अंतर्गत आती है। इस बार बीजेपी ने यहां से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा था। बता दें कि यहां का मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था। पहले भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर का मुकाबला यहां से मौजूदा कांग्रेस विधायक रवींद्र तोमर से था, लेकिन बसपा से पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया को टिकट मिलने से चुनाव रोचक बन गया।
सीएम पद के भी दावेदार
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद हैं। तोमर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं, चूंकि अभी तक मध्यप्रदेश भाजपा ने राज्य में किसी भी सीएम चेहरे पर मुहर नहीं लगाई है इसलिए चम्बल के लोग उन्हें ही सीएम पद का दावेदार मान रहे हैं। हालांकि कांग्रेस, इस बारे में भाजपा पर शुरुआत से ही तंज कसती आ रही थी।
पिछली बार के समीकरण
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में यहां से कांग्रेस उम्मीदवार बलवीर सिंह दंडोतिया ने जीत हासिल की थी। 2013 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने बसपा से 44718 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी। दिमनी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां तोमर वोट निर्णायक भूमिका निभाते हैं। तोमर समाज के यहां 70 हजार वोट हैं।
Edited By
Edited By
Edited By