---विज्ञापन---

Dhar Crime News: ‘पुष्पा’ स्टाइल में हो रही थी शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

धार: मध्यप्रदेश के धार जिले से एक फिल्म ‘पुष्पा’ स्टाइल में तस्करी का मामला सामने आया है। यहां आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कंटेनर में पशु आहार की आड़ में शराब तस्करी (liquor smuggling) का भंडाफोड़ करते हुए 275 पेटी वाइन जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 8, 2022 12:04
Share :
Dhar Liquor Smuggling

धार: मध्यप्रदेश के धार जिले से एक फिल्म ‘पुष्पा’ स्टाइल में तस्करी का मामला सामने आया है। यहां आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कंटेनर में पशु आहार की आड़ में शराब तस्करी (liquor smuggling) का भंडाफोड़ करते हुए 275 पेटी वाइन जब्त की है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। कंटेनर में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। टीम ने कटर से कटवाकर शराब को जब्त किया।

लाखों में है कीमत

दरअसल, धार जिले में आबकारी विभाग को नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने महू-नीमच रोड पर स्थित ‘होटल प्रतीक ढाबे के सामने एक कंटेनर से 275 पेटी शराब जब्त की है। वाहन और शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹ 52 लाख बताई जा रही है।

फिलहाल, आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम,1915(संशोधन, 2000) की धारा 34 (1)क /34(2 ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई कर रही है। शराब और वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख है। कंटेनर नासिक का बताया जा रहा है।

First published on: Nov 07, 2022 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें