MP Assembly Election 2023 CM Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश समेत इस साल पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ राज्यों में चुनाव को लेकर पार्टियां अपने वोटर्स को लुभाने में लगी हुई हैं। वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि मामा का श्राद्ध हो गया। इस पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मामा ऐसे ही नहीं मरने वाला।
मामा ऐसे नहीं मरने वाला
सीएम ने इस अवसर पर कहा कि जनता की सेवा ही मेरे लिए मां की पूजा है। मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है वहीं एमपी में रहने वाली जनता मेरी भगवान है और जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोग तो कह रहे हैं कि मामा का श्राद्ध हो गया। मैंने कहा भैया कर लो मामा का श्राद्ध। मामा ऐसे नहीं जाने वाला है, मरने के बाद भी राख के ढेर से फिर जिंदा हो जाऊंगा। सीएम लोगों से कहा कि एक महीने मेरे प्रचार का काम करो, पांच साल तक हम आपकी सेवा करेंगे। बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद सीएम पहली बार प्रदेश के दौरे पर थे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी की गरिमामयी उपस्थिति में जैतपुर, जिला शहडोल में आयोजित 'पेसा' का कार्यक्रम https://t.co/mY5KooGs0F
---विज्ञापन---— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 16, 2023
CM शिवराज सिंह ने महिला के धोए पैर
सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले में लाड़ली बहना कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस कार्यक्रम शुरू होने पहले अपनी बहन के पैर धोऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के लोगों को इसके माध्यम से संदेश देना चाहता हूं कि हमेशा मां, बहनों और बेटियों का सम्मान करो, क्योंकि देवी वहीं निवास करती हैं, जहां पर महिलाओं का सम्मान किया जाता है।
प्रदेशवासियों की सेवा करता रहूंगा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है और जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं, मैं अपने प्रदेशवासियों की सेवा करता रहूंगा। कंकाली मैया का आशीर्वाद लेकर आज शहडोल जिले के ग्राम अंतरा में आयोजित महिला सम्मेलन एवं लाड़ली बहना कार्यक्रम में सहभागिता की और जनसभा को संबोधित कर जनता का आशीर्वाद मांगा।
बहनों के जीवन में बदलाव आए तो मेरा सीएम बनना सफल
वहीं, कुछ दिन पहले सीएम शिवराज ने भोपाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मेरी बहनों के जीवन में बदलाव आए तो मेरा सीएम बनना सफल हो गया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैंने लाड़ली बहना योजना राशि को एक हजार से रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया है। जैसी ही और पैसों का इंतजाम हो जाएगा तो इसे 1,500 रुपये कर दिया जाएा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो महिलाएं लाड़ली बहना योजना से वंचित हो गई हैं उन्हें चुनाव के बाद फिर से योजना में शामिल किया जाएगा।