Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्यता रद्द हो गई है। मानहानि मामले में उन्हें कल सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी, जबकि आज उनकी सदस्यता रद्द हुई है। वहीं इस मामले में कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल की सदस्यता जाने पर बड़ी बात कही है।
राहुल ने जो किया उसी का परिणाम मिला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच जिले के दौरे पर हैं, यहां जब सीएम शिवराज से राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा। यानि जो जैसा करता है वो वैसा ही भोगता है। राहुल गांधी ने जो किया है वो उसी का परिणाम आज भोग रहे हैं।’ हालांकि इससे ज्यादा सीएम शिवराज ने कुछ नहीं कहा।
अरुण यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। हम इनसे लड़ेंगें और जीतेंगे। आज का दिन देश में काला दिवस के नाम से जाना जाएगा। सदन व देश में सच बोलने की आजादी तक नहीं है, कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से राहुल गांधी के साथ खड़ी है।’
इसके अलावा कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी राहुल का समर्थन किया है। जीतू पटवारी ने कहा कि ‘यह संवैधानिक ढांचे को बर्बाद करने और अहंकार में डूबकर सच की आवाज दबाने का षड्यंत्र है! हमें मिलकर अब तो न्याय को भी बचाना होगा! ताकि, विश्वास बना रहे! देशवासियों, भारत के भविष्य, लोकतंत्र की मजबूती और संविधान को बनाए रखने के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है!।
आज कांग्रेस की बड़ी बैठक
वहीं राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है। जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी दिल्ली रवाना हो चुके हैं। इस बैठक में कांग्रेस के सभी सांसद और बड़े नेता शामिल होंगे। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।