CM Shivraj: मध्य प्रदेश में इस साल भी गेहूं की फसल अच्छी हुई है। प्रदेश में गेहूं की बंपर आवक से शिवराज सरकार ने राज्य में गेहूं खरीदी का काम भी शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अधिकारियों के साथ बैठक करके गेहूं खरीदी पर अहम निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में गेहूं उपार्जन के बाद किसानों को राशि के भुगतान का कार्य बिना रुकावट के किया जाए।
किसानों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि ‘गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। उपार्जन केन्द्रों पर आवश्यक बैठक व्यवस्था और पेयजल प्रबंध भी होना चाहिए। उपार्जित गेहूं की सुरक्षा, तोल कांटे, हम्माल की व्यवस्था, परिवहन कार्य और अनाज को गोदाम तक पहुंचाने का काम भी सुचारू रूप से किया जाए। जहां ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है और चमकविहीन गेहूं उपार्जित हुआ है, उसके लिए किसानों को पूरी राशि का भुगतान किया जाए। इस काम में जन-प्रतिनिधि भी सहयोग करें।’
डिफाल्टर किसानों को मिलेगी राशि
बैठक में सीएम शिवराज ने डिफाल्टर किसानों को लेकर भी अहम निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि ‘कर्जमाफी के चक्कर में जो किसान डिफाल्टर मान लिए गए थे, उनके ब्याज की राशि का भुगतान राज्य सरकार जल्द करेगी। प्रदेश में 17 मार्च के बाद और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में हुई ओलावृष्टि से संबंधित सर्वे कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। राज्य शासन द्वारा राहत राशि के लिए नई दरों का निर्धारण भी किया गया है। उसके अनुसार ही किसानों के खातों में राशि का अंतरण शीघ्र किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में है।’
गेहूं की बंपर आवक
बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश में गेहूं की बंपर आवक हुई है। प्रदेश में गेहूं की खरीदी भी शुरू हो गई है। सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए उपार्जन केंद्रों पर किसानों को सभी सुविधाएं देने की बात कही है। खुद सीएम शिवराज भी गेहूं खरीदी के लिए अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं।