MP News: संत सेन महाराज की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संत सेन महाराज को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि बांधवगढ़ में संत सेन महाराज का भव्य स्मारक बनाया जाएगा।
सेन समाज के बिना मांगलिक काम अधूरे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘सेन समाज सबके मंगल का काम करता है। सेन समाज के बिना किसी भी समाज के मांगलिक काम अधूरे हैं। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर आप सबको हार्दिक बधाई देता हूं। सीएम ने कहा कि उमरिया जिले के बांधवगढ़ में दो एकड़ भूमि में संत शिरोमणि सेन जी महाराज के भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाएगा।’
देश को दिशा दिखाने का काम किया
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘सेन समाज मेहनती समाज है। यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जन्म-भूमि बांधवगढ़ में है। उन्होंने पूरे देश को दिशा दिखाने का काम किया। वे विभिन्न सामाजिक कुरीतियों और कुप्रथाओं को दूर करने के लिए जीवन पर्यंत कार्य करते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका मंगल और कल्याण हो, यही सेन जी महाराज से कामना है।’
कांग्रेस का भी फोकस
खास बात यह है कि चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस का सभी जातियों पर फोकस बना हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कांग्रेस की सरकार बनने पर सेन आयोग का गठन करने की घोषणा की है। जिससे प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है।