Parshuram Jayanti: विपिन श्रीवास्तव। राजधानी भोपाल के गुफा मंदिर में परशुराम जयंती पर अक्षयोत्सव कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा मध्य प्रदेश ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनेगा। इस आयोजन में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए।
पुजारी ही करेंगे जमीन नीलाम
परशुराम जयंती पर भोपाल के गुफा मंदिर मैं एक बड़ा भव्य कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत मंत्री और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे। इस दौरान सीएम ने शिवराज ने ऐलान किया कि मध्य प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाएगी और यह भी कहा आपसे मंदिर की जमीन कलेक्टर नहीं बल्कि पुजारी ही नीलाम कर सकेंगे।
बता दें कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह ऐलान बड़ा माना जा रहा है। क्योंकि बीजेपी चुनाव के मद्देनजर हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश कर रही है। ऐसे में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का ऐलान अहम माना जा रहा है।
भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा
इस दौरान मंच पर मौजूद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरज कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर कहा बालाजी की कृपा रही तो भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि सनातनी हिंदुओं को माला और भाला दोनों रखना चाहिए। यह भी कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों ही जरूरी है शस्त्र आत्मरक्षा के लिए और शास्त्र सनातन के लिए।
दरअसल, भोपाल के लालघाटी स्थित गुफा मंदिर परिसर में परशुराम जन्मोत्सव पर अक्षयोत्सव कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए। CM शिवराज सिंह चौहान, गुफा मंदिर श्री रामानंद आश्रम के महंत श्री श्री 1008 रामप्रवेशदास जी महाराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और सरकार के मंत्री विधायक मौजूद रहे।