---विज्ञापन---

लाड़ली बहना योजना को लेकर CM शिवराज सख्त, गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई

MP News: लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बचे हुए फॉर्मों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने योजना को लेकर समीक्षा बैठक भी की। जिसमें सीएम ने योजना को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 29, 2023 14:28
Share :
CM Shivraj Singh Chouhan (1)
CM Shivraj Singh Chouhan (1)

MP News: लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बचे हुए फॉर्मों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने योजना को लेकर समीक्षा बैठक भी की। जिसमें सीएम ने योजना को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

योजना में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में कोई भी कर्मचारी गड़बड़ी करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। योजना में आवेदन भरवा कर रजिस्ट्रेशन करने, ई-केवायसी और सूची तैयार करने के कार्य को ईमानदारी से बेहतर कार्य किया जाए। 30 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे। सीएम ने कहा कि एक मई को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।’

---विज्ञापन---

कोई भी पैसे मांगे को कार्रवाई करे

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘योजना में पहले ई-केवायसी के कार्य में कियोस्क के कर्मचारियों द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाई के बाद अब इस तरह की शिकायतें मिलना बंद हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी कलेक्टर्स, जन-प्रतिनिधियों और सभी कर्मचारियों को बधाई दी। लेकिन अगर फिर भी कोई पैसे मांगे तो कार्रवाई की जाए। सीएम कहा कि सभी कलेक्टर्स अपने कार्य क्षेत्र में बैंकों से समन्वय स्थापित करने डीएलसीसी की बैठकें अवश्य कर लें। प्रचार रथ एवं अन्य माध्यमों द्वारा योजना का बेहतर प्रचार होता रहे।’

फर्जी आपत्तियां दर्ज न हों

खास बात यह है कि इस दौरान रजिस्ट्रेशन होने के बाद लोगों की फर्जी आपत्तियां दर्ज न हों, इसके लिए ईमानदारी से जांच करें। फर्जी शिकायतें रोकने के लिए महिला-बाल विकास विभाग द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है। इसमें शिकायत करने वाले को अपना नाम और मोबाइल नंबर देना आवश्यक होगा।’ बता दें कि लाड़ली बहना योजना के फॉर्म कल यानि 30 अप्रैल तक भरे जाने हैं। ऐसे में सब सक्रिए नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 29, 2023 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें