---विज्ञापन---

CM शिवराज के मंत्री का नया प्रयोग, पानी के टैंकर से होगा यह काम, जानिए खासियत

MP News: खंडवा में पानी की किल्लत और आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए एक नवाचार किया गया है। जिले की हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अपनी निधि से पानी के 17 आधुनिक टैंकर आमजन की सुविधा के लिए दिए हैं। टैंकरों में लगा फायर ब्रिगेड […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 1, 2023 12:07
Share :
fire brigade system for water
fire brigade system for water

MP News: खंडवा में पानी की किल्लत और आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए एक नवाचार किया गया है। जिले की हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अपनी निधि से पानी के 17 आधुनिक टैंकर आमजन की सुविधा के लिए दिए हैं।

टैंकरों में लगा फायर ब्रिगेड सिस्टम

इन टैंकरों की खास बात यह है कि इनमें पानी सप्लाई के लिए मोटर पंप लगा हुआ है और इसी में लगे नोजाल से पाइप से यह फायर ब्रिगेड का भी काम करता है। बीते कुछ दिनों में हरसूद–खालवा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आगजनी की घटनाएं सामने आई थी। जिनमें गरीब आदिवासियों परिवारों के छप्पर से बने कच्चे मकान जलकर राख हो गए थे। उस वक्त फायर ब्रिगेड की कमी बहुत ज्यादा सामने आई थी। लेकिन अब इस समस्या से निपटने के लिए क्षेत्र में 17 आधुनिक टैंकर पहुंच चुके हैं। जिनमें आधुनिक मोटर पंप लगा हुआ है। जरूरत पड़ने पर इन्हे मिनी फायर फाइटर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

आगजनी की घटना मैं टैंकर आएंंगे काम 

इन टैंकरों में लगे मोटर पंप का प्रेशर इतना अधिक है कि क्षेत्र में यदि कहीं आगजनी की कोई घटना होती है तो इन टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सकता है। टैंकरों में लगे नोजल पाइप का टेस्ट खुद मंत्री विजय शाह ने पानी की बौछार कर किया। इस दौरान मंत्री विजय शाह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जब किसी गरीब का घर जलता है तो उसके साथ उनके सपने भी जल जाते हैं।

बीते दो-तीन महीने में हमारे क्षेत्र में आग लगने की तीन घटनाएं सामने आई थी। जिसमें हमारे गरीब भाई-बहनों के आशियाने जलकर राख हो गए थे। हमने अपने स्तर पर हर संभव मदद देकर उन्हें फिर से जीवन की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया।

---विज्ञापन---

मंत्री ने कहा कि अब आधुनिक पानी के टैंकरों के माध्यम से क्षेत्र में यदि कहीं कोई आगजनी की घटना होती है। तो इसमें लगे आधुनिक मोटर को को चालू करके यह मिनी फायर फाइटर बन जाएगी। जिसकी मदद से आग पर काबू पाया जा सकता है। इसके साथ ही यह क्षेत्र में जल वितरण करने के काम भी आएंगे।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 01, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें