---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

चुनावी तैयारियों में जुटी BJP, CM शिवराज से मिले विनय सहस्त्रबुद्धे, जानिए क्यों अहम है यह मुलाकात

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। पार्टी नए अभियान के साथ-साथ अपने पुराने नेताओं के साथ भी रणनीति बनाने में जुट गई है। सीएम शिवराज और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे के बीच […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Jun 4, 2023 18:03
cm shivraj met vinay sahastrabuddhe
cm shivraj met vinay sahastrabuddhe

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। पार्टी नए अभियान के साथ-साथ अपने पुराने नेताओं के साथ भी रणनीति बनाने में जुट गई है। सीएम शिवराज और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे के बीच हुई मुलाकात इसी से जोड़कर देखी जा रही है।

चुनावी तैयारियों पर हुआ मंथन

विनय सहस्त्रबुद्धे ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ है। विनय सहस्त्रबुद्धे सीएमशिवराज के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को लेकर पहले ही मुहर लगा चुके हैं।

---विज्ञापन---

क्यों अहम है दोनों नेताओं की मुलाकात

दरअसल, महाराष्ट्र से आने वाले विनय सहस्त्रबुद्धे पिछले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के प्रभारी रह चुके हैं। उनके नेतृ्त्व में ही पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। खास बात यह है भी है कि विनय सहस्त्रबुद्धे का मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव है। मध्य प्रदेश के हर अंचल के राजनीतिक परिदृश्य का भी वह अच्छा अनुभव रखते है। ऐसे में विनय सहस्त्रबुद्धे की भी चुनाव में अहम भूमिका हो सकती है। साथ ही वह सीएम शिवराज के साथ काम करने में सहज नजर आते हैं। ऐसे में यह जोड़ी फिर चुनाव में दिख सकती है।

बीजेपी ने बनाया 51 प्रतिशत बोट का लक्ष्य

बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोट पाने का लक्ष्य बनाया है। क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत ज्यादा रहा था। लेकिन पार्टी की सीटें कम रही थी। ऐसे में इस बार बीजेपी ने 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य बनाया है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात अहम मानी जा रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 04, 2023 06:03 PM

संबंधित खबरें