---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

इंदौर की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज ने दिखाई सख्ती, कहा-जनता में पुलिस का विश्वास जरूरी

Indore News: इंदौर में पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई है। जिसमें गुडों और अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद दिखे थे। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह इंदौर के प्रशासिनक और पुलिस अधिकारियों के साथ शहर की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Jun 29, 2023 12:37
cm shivraj
cm shivraj

Indore News: इंदौर में पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई है। जिसमें गुडों और अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद दिखे थे। जिसके बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह इंदौर के प्रशासिनक और पुलिस अधिकारियों के साथ शहर की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए हैं।

आम जनता में पुलिस का विश्वास जरूरी

सीएम शिवराज इंदौर की कानून व्यवस्था को लेकर सख्त नजर आए। उन्होंने बैठक में कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि ‘गुंडे बदमाश और असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्रवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का खौफ रहे। क्योंकि आम जनता में पुलिस पर विश्वास होना जरूरी है।’

---विज्ञापन---

सार्वजनिक स्थानों पर सख्ती रखे

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशा करने जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे। इसके लिए जो भी जरूरी प्रयास हो उठाए जाने चाहिए।’इसके अलावा उन्होंने हाल ही में इंदौर शहर में हुई घटनाओं को लेकर भी संज्ञान लिया। क्योंकि कुछ दिनों पहले इंदौर में मकानों पर बिकाऊ और पलायन को लेकर पोस्टर लगे थे। जबकि एक घटना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया था

बैठक में बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना , एडीजी ईंट आदर्श कटियार, पीएस मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी, ओ एस डी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह सहित अन्य अधिकारी भोपाल जुड़े, जबकि इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी वर्चुअली जुड़े।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 29, 2023 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें