CM Mohan Yadav Visit Pune Interactive Session: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी के तहत सीएम मोहन यादव बीते दिन पुणे पहुंचे और वहां इंटरैक्टिव सेशन में निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने 24 और 25 फरवरी को भोपाल में हो रहे ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ आने के लिए इंडस्ट्री ग्रुप और निवेशकों को न्योता दिया। पुणे के इंटरैक्टिव सेशन में उद्योग और उद्यमियों के खास प्रतिनिधियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश औद्योगिक गतिविधियों और निवेश के लिए संभावनाओं का प्रदेश है।
मध्यप्रदेश बन रहा निवेशकों की पहली पसंद..
---विज्ञापन---आज पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित ‘Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पधारे विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों एवं उद्योगपतियों से संवाद कर मध्यप्रदेश… pic.twitter.com/rVfO5G9nnt
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 22, 2025
---विज्ञापन---
देश के औद्योगिक भविष्य का आकार
सीएम मोहन यादव ने सेशन को संबोधित करते हुए बताया कि भोपाल में 24-25 फरवरी को पीएम मोदी की उपस्थिति में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इंडस्ट्री ग्रुप और निवेशकों को इस समिट में आने का न्योता देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच दिल का रिश्ता है। उन्होंने बताया कि उद्योग जगत को प्रदेश में श्रमिक समेत किसी भी तरह की परेशानी सामना नहीं करना पड़ता है। देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके अलावा उद्योगपति देश के औद्योगिक भविष्य को आकार देने में उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल के सबसे लंबे फ्लाईओवर का CM मोहन यादव करेंगे लोकार्पण, लोगों को मिलेगी राहत
प्रदेश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थलों और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, निवेशकों के लिए एक आकर्षक केन्द्र बन कर उभर रहा है। राज्य के पीथमपुर और मंडीदीप देश के खास औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित हुए हैं। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, फार्मा, शिक्षा, खनन, पर्यटन और आईटी समेत सभी सेक्टर में सुगम और आकर्षक नीतियां विकसित की गई हैं। राज्य के अलग-अलग अंचलों में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कियाजा रहा है।