---विज्ञापन---

Madhya Pradesh में फिर 7 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

Madhya Pradesh IPS Transfer: MP की मोहन सरकार ने गुरुवार की रात 12 बजे बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी सहित 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 25, 2024 16:52
Share :
IPS Transfer in mp
IPS Transfer in mp

Madhya Pradesh IPS Transfer: मध्य प्रदेश के सरकारी सिस्टम में बीते कुछ सालों से आधी रात को तबादले होने का मानो चलन चल गया है। प्रदेश में एक बार फिर आधी रात को सात पुलिस अफसरों के तबादले किए गए हैं, इसमें रीवा, सागर और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी भी इधर से उधर हुए हैं। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, सागर पीटीएस एसपी दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा रीवा भेजा गया है।

इन अफसरों को मिली ये जिम्मेदारी

एसपी पीटीएस (Sagar) दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा रीवा भेजा गया है। इंदौर के साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को एटीएस एसपी (ATS SP) इंदौर बनाया है। एसपी विपुस्था लोकायुक्त संगठन रीवा, गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया है।

---विज्ञापन---

अरविंद को एसपी ईओडब्लू रीवा बनाया

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविंद सिंह ठाकुर को एसपी ईओडब्लू रीवा की जिम्मेदारी दी गई है। रीवा के पुलिस अधीक्षक विपुस्था, लोकायुक्त संगठन रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना बनाया है। एसपी ईओडब्लू (Gwalior) बिट्‌टू सहगल को उप सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर बनाया गया।

---विज्ञापन---

देवेंद्र को SP ईओडब्लू सागर की जिम्मेदारी

सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल दिलीप सिंह तोमर को एसपी ईओडब्लू ग्वालियर बनाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन बालाघाट देवेंद्र कुमार यादव को एसपी ईओडब्लू सागर बनाया है।

7 IPS के किए थे ट्रांफसर

आपको बता दें 22 अक्टूबर की आधी रात सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। गृह मंत्रालय ने रात 1 बजे आदेश जारी कर मुख्यमंत्री मोहन यादव का ओएसडी बदल दिया था। इंदौर में पुलिस कमिश्नर रहे राकेश गुप्ता मुख्यमंत्री के ओएसडी बनाए गए थे। उज्जैन आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।

ये भी पढ़ें-  ‘हर युग में गुरुकुल और शिक्षा व्यवस्था ने हर चुनौती में अपनी भूमिका अदा की’, समारोह में बोले CM मोहन यादव

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 25, 2024 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें