Chhindwara Triple Talaq Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक महिला को मामूली सी बात पर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने पुलिस को शिकायत देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि उसने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार किया था। वोट भी बीजेपी प्रत्याशी को दिया। जिसके बाद पति ने तीन तलाक देकर उसे छोड़ दिया। महिला ने पति के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया है। गुस्से में आकर पति ने उसके साथ मारपीट भी की। कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक रॉयल चौक की रहने वाली महिला ने आरोप लगाए हैं।
महिला की शादी अब्दुल आशिफ मंसूरी से 8 साल पहले हुई थी। दोनों का एक 6 साल का बच्चा भी है। शादी के बाद से ही पति उससे मारपीट करने लगा। उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। बाद में पति ने मायके भेजने की धमकी देकर कई बार उसकी पिटाई की। फिर उस पर 5 लाख रुपये घर से लाने के लिए दबाव बनाया गया। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ट्रिपल तलाक को लेकर सरकार भले ही सख्त हो गई है। लेकिन संकीर्ण मानसिकता के चलते अब भी महिलाओं के शोषण के मामले सामने आ रहे हैं।
तीन तलाक बोलकर रिश्ता किया खत्म
महिला ने कहा कि अब आरोपी ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया है। उसकी पिटाई करके घर से निकाला गया है। पति का साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी दिया। उसकी सास और ननद ने भी मारपीट की। कोतवाली टीआई के अनुसार महिला ने पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सदस्यता ली थी। जिसके बाद उसका पति पिटाई करने लगा। सास और ननद ने भी महिला को पीटा है। अब बीजेपी को वोट देने की बात कहकर महिला को तीन तलाक दिया गया है।