Cheetah Entered Village: चीता प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया से लाए गए चीतों में से एक ‘ओबन’ चीन भटककर एक गांव में पहुंच गया। चीता के गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एक सीनियर वन अधिकारी ने बताया कि कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाया गया एक चीता रविवार सुबह कुनो से 20 किलोमीटर दूर एक गांव में पहुंच गया।
वन अधिकारी ने बताया कि ‘ओबन’ नाम का चीता वन अधिकारियों की निगरानी में था। गांव में चीता के पहुंचने की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि ओबन चीता को वापस कूनो नेशनल पार्क की ओर ले जाने की कोशिश जारी है।
जिला वन अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि ‘ओबन’ जंगल से सटे विजयपुर के झार बड़ौदा गांव पहुंच गया और एक खेत में बैठ गया। उन्होंने कहा कि ‘ओबन’ को चीता निगरानी दल की निगरानी में रखा गया है और इसे कुनो नेशनल पार्क में वापस छोड़ा जाएगा।
MP : कूनो के जंगल से निकलकर चीता आसपास के खेतों में पहुंचा, गांव में मचा हड़कंप
---विज्ञापन---◆ सुरक्षा के लिए गांव के लोगों ने लिया लाठी-डंडों का इस्तेमाल
Kuno National Park | Kuno | #Kuno pic.twitter.com/33GCYeEeea
— News24 (@news24tvchannel) April 2, 2023
झाड़ बड़ौद गांव में भी चीता घुसने की थी खबर
इससे पहले झाड़ बड़ौदा गांव में चीते के पहुंचने की खबर से इलाके में दहशत फैल गई थी। डीएफओ ने बताया कि जिस स्थान पर ‘ओबन’ बैठा है, वहां से ग्रामीण काफी दूर हैं और वन विभाग की टीम के दूर से ही उसे कूनो नेशनल पार्क की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
डीएफओ ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में घूमते चीते जंगल के कोने-कोने में पहुंचकर उससे परिचित हो रहे हैं। वे प्रतिदिन 10 से 15 किमी के क्षेत्र में घूमते हैं। डीएफओ ने बताया कि चीते कभी-कभी जंगल के बाहरी इलाकों में भी पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि सभी चीतों पर 24 घंटे निगरानी टीम नजर रख रही है।
बता दें कि ‘ओबन’ नामीबिया से लाए गए उन चीतों में से एक है, जिन्हें मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क के जंगल में छोड़ा गया था।