इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 20 मौतों से मचे हाहाकार के बीच इंदौर के मेयर पुष्य मित्र भार्गव और इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा बीती रात इंदौर स्थित संघ कार्यालय सुदर्शन पहुंचे. करीब 1 घंटे कार्यालय में संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दूषित पानी को लेकर मेयर और कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई.
अब मेयर के साथ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर के संघ कार्यालय पहुंचने पर विवाद खड़ा हो गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि कलेक्टर प्रशासनिक पद पर होते हुए कैसे संघ के कार्यालय पहुंचें क्या वो बीजेपी के नेता बन गए हैं, जीतू पटवारी ने चेतावनी दी कि कलेक्टर अगर राजनेता बनकर इस तरह पार्टी कार्यालय या संघ कार्यालय गए तो कांग्रेस का नेता आपको ठीक कर देगा. इधर भागीरथपुरा में मौते हो रही हैं आप प्रशासनिक अधिकारी हो चीफ सेकेट्ररी से मिलो, मंत्रियों से मिलो, संघ कार्यालय कैसे जा सकते हो
तो वहीं, भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर के संघ कार्यालय जाने पर कांग्रेस कीआपत्ति पर जवाब दिया ये कहते हुए कि संघ कार्यालय हर कोई जा सकता है. चाहे अधिकारी हो या नेता हो कोई भी जा सकता है, कांग्रेस के लोग भी जाएं, संघ का कार्यालय तो सबके लिए खुला है. जाओ ना सत्संग करो. संघ कार्यालय वह जाता है जो भारत मां की जय जयकार करना जानता है.









