Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

सतना में बेकाबू कार ने सब्जी बेचने वालों को रौंदा, 4 गंभीर रूप से घायल, एक की मौत

मध्यप्रदेश के सतना के जवाहर चौक में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक बेलगाम कार ने फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे 05 दुकानदारों को रौंद डाला।

सतना: मध्यप्रदेश के सतना के जवाहर चौक में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक बेलगाम कार ने फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे 05 दुकानदारों को रौंद डाला। घटना के बाद चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौका देखते ही कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया।

कार चालक मौके से हो गया फरार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को एंबुलेंस से सतना जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायलों में एक की हालत नाजुक थी जिसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर एक तरफ पुलिस जांच तफ्तीश और फरार कार चालक को तलाशने में जुट गई। वहीं, टीआई जिला अस्पताल पहुंच गए और घायलों का हालचाल जानने के बाद घटना के बारे में पूछताछ की ।

अभी पढ़ें MP News: ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, 4 दमकल की मदद से पाया आग पर काबू

सतना शहर के बीच जवाहर चौक में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक अनियंत्रित हुई कार ने फुटपाथ में सब्जी बेच रहे 05 दुकानदारों को रौंद दिया, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक घटे घटनाक्रम से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

ये है घायलों की पहचान

इसी बीच कार चालक कार छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को उठाकर सतना जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायलों के नाम लाछन यादव, शंखी खटीक, चांदनी बेलदार और महेंद्र दिलदार के अलावा एक अन्य बताया जा रहा है।

अभी पढ़ें Mumbai: चोरी हो गए 40 लाख के कैश और गोल्ड, कारोबारी को ‘जिन्न’ पर था शक; पुलिस की जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच

घायल लछन यादव की हालत नाजुक होने से रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद सिटी कोतवाली टीआई अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जानने के बाद घटना के बारे में जानकारी एकत्र की।

सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया आरोपी

दूसरी तरफ पुलिस की एक टीम कार को कब्जे में लेकर सिटी कोतवाली में खड़ा करा दिया और आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। कार चालक पन्ना निवासी बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल इस मामले में कोई भी बयान देने को तैयार नहीं है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -