Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां घरेलू विवाद में एक महिला अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला और उसके एक बेटी को बचा लिया गया है जबकि 18 महीने एक बेटे, 3 और 5 साल की दो बेटियों की मौत हो गई।
घटना बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बालदी गांव की है। जानकारी के मुताबिक, 30 साल की महिला ने रविवार को अपने चार बच्चों को कुएं में धकेल दिया और फिर खुद भी छलांग लगा दी। कुएं में छलांग लगाने के बाद महिला को जब लगा कि वो डूबकर मर जाएगी तब उसने अपनी एक बेटी के साथ कुएं में लटक रही रस्सी को पकड़ लिया।
तीनों बच्चों के शव निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि 30 साल की प्रमिला भिलाला ने अपने पति रमेश से लड़ाई के बाद यह कदम उठाया। एसपी ने कहा कि प्रमिला के घर के पास स्थित कुएं से तीनों शव निकाले गए हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि प्रमिला और उनकी 7 साल की बेटी की हालत ठीक है।
पति के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला के पति समेत परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। यह घरेलू हिंसा का मामला प्रतीत होता है, हालांकि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया?