मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान हुए पथराव से हालात बिगड़ गए। दो समुदायों के बीच झड़प हुई। इसके बाद पुलिस और स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे और दोनों समुदायों को शांत करवाया। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है और इस विवाद की जांच विस्तृत रूप से की जा रही है।
बुरहानपुर के एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि बिरोदा में संघर्ष हुआ और हालात बिगड़ गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पथराव की सूचना मिली थी। अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। कुछ लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने उनके लिए मेडिको-लीगल केस दर्ज किया है। उचित कार्रवाई जारी है।
CCTV जब्त, आरोपियों की पहचान की कोशिश
एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर को जब्त कर लिया है और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधायक अर्चना चिटनिस दोनों समुदायों के बीच शांति सुनिश्चित करने के लिए यहां आई थीं।
बुरहानपुर के एसपी ने बताया कि घटना की मूल शुरुआत की जांच की जा रही है, लेकिन यह बताया गया है कि हनुमान चालीसा पाठ के दौरान पथराव शुरू हुआ। घटनास्थल पर पुलिस तैनात है और एफआईआर दर्ज की जा रही है।
बताया जा रहा है कि लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बिरोदा में लगभग सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हो चुका था लेकिन चंद्रग्रहण की वजह से एक गणेश परतिमा का विसर्जन नहीं हुआ था, जिसे सोमवार को किया जाना था। इस बीच हनुमान चालीसा पाठ के समापन पर पथराव हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक्शन लेते हुए रात में ही सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया था और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया था। अब इसके आधार पर पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है। एसपी का कहना है कि घटना में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : ‘मां-बाप संस्कार नहीं देते तो लड़कियां…’, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने किया अनिरुद्धाचार्य के बयान का समर्थन
मामला दो समुदायों के बीच होने के कारण पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सीएसपी गौरव पाटिल, लालबाग थाना टीआई और पुलिस रात भर गश्त करती रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस भी वहां पहुंची थीं और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।