MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के नावरा वन परिक्षेत्र के ग्राम घाघरला के जंगल में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने गए जिला प्रशासन के अमले पर अतिक्रमणकारियों ने तीर और गोफन से किया हमला कर दिया। हमले में कई जवान घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अतिक्रमणकारियों ने कई वाहनों में तोडफ़ोड़ की जिसके बाद जिला प्रशासन के अमले को वापस आना पड़ा।
यह है पूरा मामला
दरअसल, महाराष्ट्र से सटे बुरहानपुर जिले के जंगल में लंबे वक्त से अतिक्रमणकारियों ने डेरा डाल रखा है। कई दफा ऐसा मौका भी आया कि जब वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला किया। अतिक्रमण कारी लगातार जंगल में अवैध कटाई कर रहे हैं। अतिक्रमणकारियों के चलते गांव के लोग भी प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके पूरा प्रशासन कामला अतिक्रमणकारियों को जंगल से हटा नहीं पाया।
https://twitter.com/news24tvchannel/status/1634469478078529538?s=20
इस बार भी किया हमला
वहीं इस बार जब अतिक्रमणकारियों को पुलिस प्रशासन की टीम ने फिर से खदेड़ने की कोशिश की तो हालात इतने बिगड़ गए कि अतिक्रमणकारियों ने उल्टा प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया। ऐसा हमला किया कई जवान घायल हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी।
तीरों से साधा निशाना
दरअसल, जब अतिक्रमण कारियों को इस बात की जानकारी लगी कि पुलिस और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए जंगल की तरफ आ रही है। तो वह पहले से ही तैयार हो गए और पुलिस के पहुंचने के बाद उन पर हमला कर दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने तीरों से निशाना साधा, जिससे पुलिस के कई जवान घायल हुए हैं।