Brother-In-Law Beats Sister-In-Law: मध्य प्रदेश में सनकी देवर ने हैवानियत की हद पार कर दी। दरअसल मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र का है, महिला अपने कमरे में सो रही थी, तभी आधी रात में देवर नए कपड़े लेकर आता है और रात में ही पहनकर दिखाने की जिद्द करने लगता है, महिला ने रात की बजाय सुबह कपड़े पहनकर दिखाने की बात बोलकर कमरे से जाने को कहा तो यह सुनकर युवक गुस्सा गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा। बात देखते- देखते हद से ज्यादा बढ़ गई युवक ने महिला को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। स्थानीय लोग आवाज सुनकर बीच- बचाव कराने आए तो युवक इतने में मौका पाकर फरार हो गया।
नए कपड़े पहनने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक विवाद नए कपड़े पहनने को लेकर शुरू हुआ था। आरोपी युवक अपनी भाभी के लिए नए कपड़े लेकर आया था और आधी रात में ही कपड़े पहनकर दिखाने की जिद्द करने लगा। महिला ने पुलिस को बताया आरोपी जबरदस्ती कमरें में घुस आया जब महिला ने नए कपड़े पहनने से इनकार कर दिया तो युवक ने चीखना- चिल्लाना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतर आया। जमीन पर पटक-पटक कर मारा। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इतने में पड़ोसियों को घर में आता देख पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
यह भी पढ़े: बिहार के बेगूसराय में दबंगों ने कुएं पर दिखाई दबंगई
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि घटना जनकगंज थाना के संजय नगर इलाके की है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने अपने देवर के खिलाफ FIR दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की है। वह अक्सर उसके साथ मारपीट और गलत व्यवहार करता है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।