---विज्ञापन---

‘ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ, जो मेरा काम टाल दे’, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान

MP Assembly Election 2023: इंदौर विधानसभा सीट का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है, यहां से बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि इंदौर, मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाती है, जबसे से उन्हें पार्टी की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2023 19:42
Share :
BJP leader Kailash Vijayvargiya

MP Assembly Election 2023: इंदौर विधानसभा सीट का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है, यहां से बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि इंदौर, मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जाती है, जबसे से उन्हें पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है, वह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – बुधनी से चुनाव लडूं या नहीं… बयानों में दर्द बयां कर रहे हैं सीएम शिवराज, विदिशा से लड़ सकते हैं चुनाव!

---विज्ञापन---

सभी के काम होंगे पूरे

इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ, जिसे मैं कुछ काम करने को कहूं और वह टाल दे। विजयवर्गीय ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सभी के काम पूरे होंगे और खूब विकास होगा। उन्होंने कहा एक दशक से ज्यादा बाहर रहा हूं, लेकिन अब वापस इंदौर लौट आया हूं।

आधी रात को समस्या सुनेंगे अधिकारी

उनका कहना है कि मेरा विश्वास करिए, विधानसभा 1 के कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा और जब भी आप अधिकारियों के पास जाएंगे, वह आधी रात को आपकी समस्या सुनेंगे। भाजपा नेता ने आगे कहा कि हमारी सरकार आने दो, उसके बाद केवल अपनी विधानसभा में ही नहीं बल्कि पूरे इंदौर में शराब बेचने वालों को ठिकाने लगाया जाएगा।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2023 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें