---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

संभलकर! ‘अंकल’ कहना पड़ सकता है भारी, भोपाल में दुकानदार की पिटाई

Bhopal News: सोशल मीडिया पर कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आते हैं। जिसमें कई मामूली सी बात पर मारपीट के होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो भोपाल से सामने आया है, जहां पर ग्राहक और दुकानदार में मामूली सी बात पर झगड़ा हो गया।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Nov 3, 2024 14:32
Bhopal News

Bhopal News:  कई लोग कुछ भी खरीदने से पहले कई दुकानों पर वो सामान देखते हैं। कई ये आदतन करते हैं तो कई की पसंद थोड़ी अलग होती है जिसकी वजह से वह आसानी से कुछ खरीद नहीं पाते हैं। ग्राहक दुकान पर आते हैं और सामान देखते हैं, कई बार वह बिना कुछ लिए ही चले जाते हैं। दुकानदार इस तरह के ग्राहकों को पूरा दिन संभालता है। लेकिन एक समय ऐसा आता है जब वह चिढ़कर या परेशान होकर ग्राहक से कुछ कह देता है। ऐसा ही मामला भोपाल से सामने आया है जहां पर एक शख्स अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने पहुंचा, वहां पर उससे दुकानदार ने सिर्फ इतना बोल दिया कि अंकल जी कितने रुपये तक की साड़ी दिखानी है? यहीं से सारा विवाद शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें: Watch: पुलिसकर्मी को पीटा फिर कान पकड़कर मांगी माफी, सामने आई वीडियो

---विज्ञापन---

अंकल कहने पर भड़का ग्राहक

जो वीडियो सामने आया है उसमें एक शख्स अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक साड़ी की दुकान में आता दिख रहा है। इस दौरान उसकी दुकानदार से बहस हो जाती है। पत्नी बीच बचाव करती है, इसके बाद वह लोग दुकान से चले जाते हैं। कुछ देर बाद वही ग्राहक अपने दोस्तों के साथ फिर से दुकान में आता है। इस बार उनके हाथ में लाठी होती हैं। ये सारा विवाद अंकल कहने पर हुआ है। दरअसल, दुकानदार ने ग्राहक से कहा था कि ‘अंकल’ कितने तक की साड़ी दिखानी है? ये सुनकर ग्राहक भड़क गया।


इस हमले की शिकायत दुकानदार ने मिसरोद पुलिस में दर्ज कराई है। हालांकि आरोपी ग्राहक अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। दुकानदार ने इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग शेयर की है। जिसमें साफ तौर पर मारपीट होते हुए दिख रही है।

ये भी पढ़ें: पति से हुई लड़ाई तो चलती ट्रेन से कूद गई महिला, यात्रियों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

First published on: Nov 03, 2024 02:32 PM

संबंधित खबरें