मध्य प्रदेश के भोपाल के बैरागढ़ में सड़क हादसा हो गया है। यह हादसा कार के अनियंत्रित होने से हुआ है। आपको बता दें, अनियंत्रित कार बिजली के खंबे में जा लगी, जिसमें 3 की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों की मदद के लिए पुलिस को फोन सूचना दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके 1 घंटे तक एम्बुलेंस और मौके पर पुलिस नहीं पहुंची।
सड़क हादसे में 3 की मौत
आकाश मैरिज गार्डन के सामने तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, यहां अनियंत्रित कार बिजली के खंबे में जा घुसी। इस भयंकर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। बता दें, इस कार में 4 युवक सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक, मरने वाले युवक भोपाल के रहने वाले थे।
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
यह हादसा थाने से कुछ ही दूरी पर हुआ था, लेकिन 1 घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपे जाएंगे शव
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इसके साथ ही मामले की डिटेल्ड से जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार कितनी थी और कहीं शराब या किसी अन्य नशे का सेवन तो नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें- 8 महीने से गायब शख्स का मिला जला हुआ कंकाल, ऐसे हुआ खुलासा