Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Balaghat Crime News: नक्सलियों की नापाक हरकत नाकाम, हॉक फोर्स के हाथ लगी विस्फोटक सामग्री

Balaghat: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में फिर नक्सली अपना फन उठाने लगे हैं, जिससे पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। बालाघाट में पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार, विस्फोटक सामग्री समेत अन्य सामान बरामद किया है। नक्सलियों ने पुलिस सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए डंप छिपा कर रखा था। लेकिन पुलिस ने […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 7, 2022 19:22
Share :
Balaghat Explosives Found

Balaghat: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में फिर नक्सली अपना फन उठाने लगे हैं, जिससे पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। बालाघाट में पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियार, विस्फोटक सामग्री समेत अन्य सामान बरामद किया है। नक्सलियों ने पुलिस सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए डंप छिपा कर रखा था। लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश पर पानी फेर दिया है।

दरअसल, पुलिस को नक्सलियों के डंप की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुबह हॉक फोर्स व पुलिस सर्चिंग पर निकली। इस दौरान लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पितकोना के मलकुआ जंगल से विस्फोटक सामग्री की बरामदगी की गई है। पुलिस की सतर्कता से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।

लगातार चलाया जा रहा है सर्चिंग अभियान

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिनांक 07.11.2022 के सुबह लगभग 06.30 बजे मलकुआ जंगल क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलकुआ के जंगल से नक्सली साहित्य, डेटोनेटर, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित अन्य सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया है।

सामग्री मिलते ही अग्रिम कार्रवाई शुरू

उन्होंने आगे बताया कि इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। जैसे ही टीम को सामान मिला वैसे ही सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षित ढंग से जमीन के अंदर एक नीले रंग के ड्रम को बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद उक्त सामाग्रियों को हॉक फोर्स टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना लॉजी में प्रस्तुत किया।

वहीं इस सम्बंध में मलाजखण्ड दलम व दर्रेकसा दलम के सक्रिय सदस्यों विरुद्ध थाना लॉजी में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने इस केस की पुष्टि की और बताया कि इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है। इस दौरान लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलकुआ के जंगल से नक्सली साहित्य, डेटोनेटर, दैनिक उपयोग की सामग्री सहित अन्य सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया।

First published on: Nov 07, 2022 07:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें