---विज्ञापन---

आयुष्मान भारत योजना से मिली राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती, MP उप मुख्यमंत्री शुक्ल का बड़ा दावा

Ayushman Bharat Scheme In Madhya Pradesh: आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गंभीर बीमारियों का मुफ्त उपचार मिल रहा है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 14, 2024 17:10
Share :
Ayushman Bharat Scheme
Ayushman Bharat Scheme

Ayushman Bharat Scheme In Madhya Pradesh: एमपी की मोहन यादव सरकार लगातार राज्य के विकास में जुटी हुई है। इसी के तहत राज्य के अंदर गरीबों को अच्छा इलाज मिल पाए, इसके लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। इसी में आयुष्मान भारत योजना है, जिसका लाभ लोगों को मिल रही है।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति है, जो गरीबों और वंचितों के लिए गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कर रही है। इस योजना से आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है, साथ ही राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने में भी योजना सहायक सिद्ध हो रही है।

---विज्ञापन---

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने गरीब परिवारों को उनकी बीमारी के इलाज के लिए एक नया संबल प्रदान किया है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है और राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विस्तार हो रहा है, जो प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी के समग्र स्वास्थ्य के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गंभीर बीमारियों का मुफ्त उपचार मिल रहा है। इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनके जीवन में स्वास्थ्य और सुरक्षा का संचार हो रहा है।

---विज्ञापन---

कैंसर से लड़ाई में मिला आयुष्मान योजना का साथ

उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत के ग्राम बड़ागांव निवासी रानी कोल को कैंसर बीमारी से लड़ने में आयुष्मान भारत योजना ने संबल प्रदान किया। रानी कोल को जब कैंसर का पता चला, तो उनका परिवार इलाज के लिए परेशान हो गया।

आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज कराना उनके लिए असंभव सा लग रहा था। आयुष्मान योजना से रानी कोल का सफल इलाज हुआ और आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके परिवार ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आयुष्मान भारत योजना उनके जैसे लाखों गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है।

सड़क हादसे में आयुष्मान योजना बनी जीवनरक्षक

उमरिया के ग्राम बिजौरी के मनोज बैगा के लिए भी आयुष्मान योजना जीवनदायक साबित हुई। एक सड़क हादसे में श्री मनोज बैगा को गंभीर चोटें आई थीं। आशा कार्यकर्ता और रोजगार सहायक ने उन्हें आयुष्मान योजना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। योजना के अंदर शहडोल के मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार हुआ। आज मनोज बैगा और उनका परिवार प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार व्यक्त करता है।

उमरिया जिले में पिछले डेढ़ साल में 3 हज़ार 490 से गरीब और मध्यम वर्गीय लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। इस दौरान 57 लाख 83 हजार 900 रुपये की राशि का अनुदान प्रदान किया गया। हितग्राहियों ने इस योजना के माध्यम से सर्जरी, ऑर्थो सर्जरी, हार्निया सर्जरी, डायलिसिस, यूरिनरी ट्रैक्ट, सामान्य चिकित्सा और सामान्य प्रसव जैसी मेडिकल सेवाओं का लाभ लिया है।

ये भी पढ़ें-  ‘मध्य प्रदेश के हर बच्चे तक पहुंचे बेहतर स्कूली शिक्षा’, बैठक में शिक्षा मंत्री का अधिकारियों को निर्देश

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 14, 2024 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें