These 19 Cities Including Bhopal Will Be Beggars Free: केंद्र सरकार द्वारा 30 शहरों की सूची जारी की गई थी, जहां के पर्यटन और धार्मिक स्थल को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाने पर काम करना था। इसमें से कई शहरों में धरातल पर काम होना शुरू हो गया है। सरकार ने इसके पहले चरण में 100 करोड़ रुपये खर्च करके 29 शहरों के 19 हजार 500 लोगों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करेगी। इस अभियान के तहत 19 शहरों में पहले क्लस्टर का टार्गेट पूरा हो गया है।
श्रीमान जी उक्त ट्विटर शिकायत के संबंध में भोपाल स्टेशन महिला आरक्षक नीतू यादव सीसीटीवी में गाड़ी नंबर 12002 की सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर कोच c9 दिखाई नहीं दे रहा है एवं ट्रेन भोपाल स्टेशन खड़ी होने पर कोई भी भिखारी नजर नहीं आ रहा है मामला किस जगह का है शिकायत में दर्ज नहीं है
---विज्ञापन---— RPF BHOPAL DIVISION (@rpfwcrbpl) May 9, 2024
इस लिस्ट में भोपाल भी शामिल
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई 30 शहरों की सूची में शामिल अयोध्या और सांची शहर शामिल थे। सर्वे के दौरान सांची शहर में भिक्षावृत्ति नहीं पाई गई। इसके बाद सांची शहर को लिस्ट बाहर निकाल दिया गया। सांची की जगह पर भोपाल को लिस्ट में रखा गया है, जिसके ऊपर दूसरे चरण में काम का शुरू होगा। अभियान के पहले चरण के 29 में से 19 शहरों ने 50 भिखारियों क्लस्टर को भिक्षावृत्ति से बाहर निकाला है और सफलतापूर्वक उन्हें रोजगार से जोड़ा है। जानकारी के अनुसार, लिस्ट के बाकी 10 शहरों में जून महीने से यह अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हंसते-खेलते गए थे, 13 बाराती लाश बनकर लौटे; MP के राजगढ़ में एक्सीडेंट? घायल ने सुनाई आंखोंदेखी
सामाजिक संस्थाएं करेगी इम्प्लीमेंटिंग एजेंसी करेगी काम
अभियान को पूरा करने के लिए सरकार ने सामाजिक संस्थाओं को इम्प्लीमेंटिंग एजेंसी के तौर पर जोड़ा है। इन सामाजिक संस्थाओं का काम शहरों का सर्वे करना और उसके बाद भिखारियों को मार्क करना है। इसके बाद ये संस्थाएं उन्हें रेस्क्यू करके उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम करती हैं। केंद्र की इस सूची में अयोध्या, गुवाहाटी, त्र्यंबकेश्वर और तिरुवनंतपुरम जैसे शहर शामिल हैं।