शब्बीर अहमद, भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला ने सुबह-सुबह ही आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से मंत्रालय के उनके सह कर्मी स्तब्ध हैं। वहीं इस मामले में एक आईएएस अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप की चर्चा है। बताया जाता है कि मृतक महिला एक आईएएस अधिकारी से प्रताड़ित थी। फिलहाल, पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
नहीं मिला सुसाइड नोट
जानकारी के मुताबिक मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का बताया जाता है। 27 साल की रानी शर्मा ने हर्बल लाइफ कॉलोनी परिसर से कूदकर अपनी जान दे दी। रानी शर्मा मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में पदस्थ थी। उसने सुबह 5 बजे पांचवी बिल्डिंग की बालकनी से छलांग लगा दी। इस घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बिल्डिंग से कूदने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतका के पास से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है।
तनाव में थी महिला
मृतक की मां ने बताया कि बेटी कुछ दिनों से तनाव में थी। मां 15 दिन पहले बेटी के साथ ग्वालियर से आकर भोपाल में रह रही थी। अपने एक दोस्त के साथ रानी शर्मा अर्बन लाइफ में रहती थी। मृतका के पिता ग्वालियर के कोतवाली थाने में कार्यवाहक उप निरीक्षक है। इस घटना से परिजन भी आवाक है। बेटी के इस कदम से परिजन सदमे में है।
Edited By