नागदा (उज्जैन): मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लोगों के लिए काल बन गया है। लागातार हो रही सड़क दुघर्टनाओं में लोग असमय मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी कड़ी में उज्जैन(Ujjain) जिले के नागदा(Nagda) में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार घटना नागदा-महिदपुर मार्ग पर रूपेटा फाटक के समीप मंगलवार की अल सुबह की है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसी। इससे कार में सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भिजवाया और कार को क्रेन के सहारे व्यवस्थित किया। नागदा पुलिस के अनुसार कार में सवार दो युवक पवन पोरवाल और अजहर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दोनों युवक रतलाम जिले के आलोट के कुम्हार मोहल्ले के रहने वाले बताए गए हैं। युवक कहां से कहां आ-जा रहे थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।