भोपाल: मध्यप्रदेश में फिलहाल भीषण बरसात का दौर जारी है। इस बारिश के चलते हर जगह नदी नाले उफान पर हैं वहीं कई जगहों पर डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं। पानी का बहाव इतना तेज़ है कि कई जगहों पर डेम की टूट रहा है जिसने प्रशासन की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। इसी कड़ी में धार के कारम बांध के बाद अब विदिशा से भी डेम में लीकेज की खबर सामने आ रही हैं। मामला सामने आने के बाद विधायक ने भी क्षेत्र का निरीक्षण किया है।
डैम में है मामूली रिसाव, कोई चिंताजनक बात नहीं – विधायक
दरअसल ये मामला विदिशा से 100 किमी दूर बागरोद के पास स्थित डैम का है जहां पर पानी के लीकेज की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके बाद प्रशासनिक अमला जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डैम इंजीनियर सुनील बंसल के मुताबिक डैम में कोई लीकेज नहीं है, थोड़ी दूरी पर थोड़ा सा पानी निकल रहा है साथ ही जिससे डैम में कोई नुकसान नहीं होगा। प्रशासनिक अमला वहां पर मौजूद है और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही हैं।
वहीं लीकेज की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक संजय लीना जैन ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण करने के बाद कहा कि डैम में कोई दिक्कत नहीं है मैंने स्वयं जाकर वहां देखा है कोई चिंताजनक बात नहीं है पर फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमले को वहां पर तैनात कर दिया गया है।