इंदौर: रेलयात्रियों के लिए काम की खबर है। उत्तर रेलवे ने इंदौर से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन वाया फतेहाबाद-रतलाम-नागदा होकर दोनों दिशाओं में आवाजाही करेगी।
जानकारी के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अगस्त से इंदौर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 04:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, वापसी दिशा में 20958 नई दिल्ली–इंदौर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली से शाम 07:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:45 इंदौर पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली रेलगाड़ी होगी। यह ट्रेन रास्ते में बडनगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन, भरतपुर जंक्शन तथा मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्रियाें की बढ़ती संख्या व लोगों की मांग को देखकर यह निर्णय लिया गया है। अनुमान है कि इससे हर सप्ताह करीब तीन हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा।