छतरपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में तलैया में नहाते वक्त दो बच्चों की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुरा का है। बताया जा रहा है कि स्कूल से घर वापस आने के बाद 13 वर्षीय करण अहिरवार अपने एक अन्य साथी के साथ खेलने के बहाने से घर से बाहर गया था। दोनों नाबालिग तलैया के पास पहुंचकर नहाने लगे उसी दौरान अचानक डूबने के कारण उनकी जान चली गई।
वहीं जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि वह तलैया के पास दिखाई दिए थे जिसके बाद परिजनों और गांव वालों ने तलैया के आसपास तलाश की तो उनका शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई पूरे गांव में मातम पसर गया।
ग्रामीणों द्वार इस घटना की सूचना प्रशासन को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बच्चों के शव को तलैया से बाहर निकाला। फिलहाल, पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह कोई वैध तलैया नहीं है बल्कि अवैध उत्खनन के कारण बनी हुई अस्थाई तलैया है।