---विज्ञापन---

Madhya Pradesh: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीएम शिवराज लेंगे बैठक, अवैध शराब भी रहेगा चर्चा का विषय

शब्बीर अहमद, भोपाल: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज रविवार को राजधानी भोपाल में बैठक लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी। सीएम अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान अंकुर अभियान पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि 11 से 17 अगस्त तक एमपी में हर घर तिरंगा […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Jul 31, 2022 09:55
Share :
Madhya Pradesh
Shivraj Singh Chouhan

शब्बीर अहमद, भोपाल: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज रविवार को राजधानी भोपाल में बैठक लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी। सीएम अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान अंकुर अभियान पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि 11 से 17 अगस्त तक एमपी में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाना है।

अवैध शराब बिक्री रोकने अधिकारियों को दिए निर्देश

इधर अवैध शराब के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त रवैया अपना रही है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज ने अधिकारियों के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में कहीं भी अवैध शराब का विक्रय न हो। ‘जहां महिलाओं को शराब दुकानों के संचालन से समस्या, वहां से शराब दुकानें हटाने का प्लान बनाएं’।

वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने यह निर्देश दिये हैं। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में हेरिटेज मदिरा को प्रोत्साहन देने के लिए डिंडौरी और अलीराजपुर में पायलेट परियोजनाओं के स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालन के लिए तैयारियां जारी हैं। बैठक में राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के लिए कार्य-योजना भी प्रस्तुत की गई।

First published on: Jul 31, 2022 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें