---विज्ञापन---

MP Election 2023: बीजेपी ने जारी की 92 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

Election 2023: 20 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र भी मौजूद थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 21, 2023 18:05
Share :

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। राजनीतिक बयानबाजी बढ़ती जा रही है और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। दोनों मुख्य पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवार तय करने के लिए लगातार मंथन कर रही हैं। इस बीच बीजेपी ने आज अपने 92 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। पार्टी ने 92 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 94 में से 2 सीटें होल्ड पर हैं। पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को अलोट से टिकट दिया गया है।

नड्डा की अध्यक्षता मैं बैठक

इससे पहले कल यानी 20 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। इसमें 94 सीटों पर मंथन हुआ था। दो सीटों पर अभी असमंजस बरकरार है। आज जारी हुई लिस्ट राज्य में रहे चुनाव की पांचवीं लिस्ट है। पार्टी इससे पहले जारी की गई चार लिस्ट में 136 नामों का ऐलान कर चुकी है।

ये भी पढ़ें-MP Election: मध्य प्रदेश में बीजेपी का खास प्लान, चुनाव प्रचार के लिए दिग्गज नेताओं के नाम पर लगेगी मुहर

इसमें सबसे खास बात है कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया गया है। आकाश इंदौर 3 से विधायक हैं। पार्टी ने इसबार यहां से राकेश राकेश गोलू शुक्ल को चुनावी मैदान में उतारा है। साथ ही शिवपुरी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट भी काट दिया गया है। यहां से देवेंद्र कुमार जैन को टिकट दिया गया है।

बीजेपी की पांचवी लिस्ट की बड़ी बातें

बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है
गुना और विदिशा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई
3 मंत्री ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम लिस्ट में नहीं
गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसने को टिकट
मंत्री ओपीएस भदौरिया का टिकट कटा
पार्टी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया
माया सिंह, नारायण कुशवाह, जयंत मलैया, सीतासरन शर्मा, महेंद्र हार्डिया, अंतर आर्य को टिकट
जबलपुर उत्तर से नए चेहरे अभिलाष पांडे को टिकट
भोपाल दक्षिण पश्चिम से नए चेहरे भगवान दास सबनानी को टिकट
कांग्रेस से आए सचिन बिरला को मिला टिकट
जोबट से विधायक सुलोचना रावत के बेटे विशाल रावत को टिकट
जबलपुर 3 बार से विधायक नन्दिनी मरावी का टिकट कटा
पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन का टिकट कटा
दूसरी लिस्ट में 12 महिलाओं को टिकट
पंधाना से राम दांगोरे, खंडवा से देवेंद्र वर्मा का टिकट कटा
सिंगरौली जिले के मौजूदा तीनों विधायकों के टिकट कटे

पार्टी ने पूर्व मंत्रियों पर भरोसा जताया है। माया सिंह, नारायण सिंह कुशवाह, जयंत मलैया, अर्चना चिटनिस, महेंद्र हार्डिया, अंतर सिंह आर्य, सूर्य प्रकाश मीणा को टिकट दिया गया है। 230 में से 2 सीटें गुना और विदिशा होल्ड पर रखी गई है। बीजेपी ने 7 पूर्व मंत्रियों पर भरोसा जताया है। माया सिंह को ग्वालियर पूर्व से, नारायण सिंह कुशवाह को ग्वालियर साउथ से, जयंत मलैया को दमोह से, अर्चना चिटनिस को बुरहानपुर से, महेंद्र हार्डिया को इंदौर 5 से, अंतर सिंह आर्य को सेंधवा से और सूर्य प्रकाश मीणा को शमशाबादसे टिकट दिया गया है।

बता दें कि कांग्रेस ने जारी 229 उम्मीदवारों में से कुल 30 महिलाओं को टिकट दिया है जबकि 1 सीट होल्ड पर है। बीजेपी ने जारी 228 उम्मीदवारों में से कुल 29 महिलाओं को टिकट दिया जबकि 2 सीट होल्ड पर है। वहीं प्रदेश की होशंगाबाद विधानसभा में भाई का मुकाबला भाई से है। बीजपी के सीतासरण शर्मा बीजेपी का कांग्रेस के गिरजाशंकर शर्मा से मुकाबला है। होशंगाबाद विधानसभा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीता शरण शर्मा को बीजेपी ने टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी से कांग्रेस ज्वाइन करने वाले उनके भाई गिरिजा शंकर शर्मा को कांग्रेस ने टिकट दिया है।

कमलनाथ ने क्या कहा इसपर

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी की पांचवी लिस्ट पर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की पांचवी सूची ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा नेतृत्वहीन होने के साथ ही दिशाहीन भी हो चुकी है। पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, बल्कि हार का ठीकरा फोड़ने के लिए कुछ पुराने और नए नाम सामने कर दिए हैं। अब न भाजपा के पास मुख्यमंत्री का चेहरा है और ना ही विधायकों का चेहरा।

कमलनाथ ने कहा कि जनता के सामने 18 साल का कुशासन है और जनता उसे खारिज करने के लिए कमर कस चुकी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बहुत हद तक कांग्रेस और भाजपा दोनों के अधिकांश प्रत्याशी सामने आ चुके हैं। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को पूरी लगन और मेहनत से चुनावी समर में उतरना है और भाजपा की इस मन से हारी हुई टीम को औपचारिक रूप से ईवीएम के अंदर भी हरा देना है।

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध जारी, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय का पुतला जलाया, फोटो पर पोती कालिख

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 21, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें