इंदौर: मध्यप्रदेश से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है। इसमें डाक कावड़ ले जा रहे कुछ लड़कों को करंट लग गया है। इंदौर के महू में यह बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में एक कांवड़ यात्री की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब करंट लगा तो एक (मृतक) को छोड़कर अन्य तीन एकदम से गिर जाते हैं।
बता दें कि ग्राम मेमोदी में डीजे की धुन पर डांस कर रहे कांवड़ियों को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। बढगोंदा के शिव मन्दिर से कावड़िए जल चढ़ाने के लिए निकले थे। इस दौरान दो डीजे की गाड़ी आमने सामने खड़ी हो गई और उनपर चढ़कर कांवड़िए डांस करने लगे। तभी अचानक डीजे की गाड़ी के ऊपर चढ़कर नाच रहे कांवड़िए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।
सावधान! DJ पर जानलेवा मस्ती,मौत #Live#इंदौर के महू में DJ वाहन पर खड़े होकर डांस कर रहे #कांवड़ियों को लगा हाईटेंशन लाइन का करंट, 1 की मौत, 3 घायल pic.twitter.com/MS7WVl7Q2H
— Vipin Shrivastava (@JournalistVipin) August 8, 2022
---विज्ञापन---
करंट लगने से एक कावड़ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल लोगों का इलाज जारी है। बता दें कि आज सावन का आखिरी सोमवार है। यह हादसा सिमरोल की तरफ आ रहे कावड़ियों की डीजे की गाड़ी पर हुआ है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, डीजे संचालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।