Land Registry Fraud with farmer in Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चकेरी में बीते दिनों जमीन कब्जे को लेकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी, जिसमें काफी विवाद भी हुआ था। अब इसी से जुड़ा एक मामला बिधनू से आया, जहां दबंगों ने एक किसान को झांसे में लेकर उसकी आधी जमीन रजिस्ट्री करा ली और आधी जमीन पर एग्रीमेंट कराकर कब्जा कर लिया। इस मामले में न्याय की गुहार लगा रहे किसान ने अब आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
पिता की मौत के बाद अपने नाम जमीन कराने गया था किसान
पूरा मामला कानपुर के बिधनू के जामू गांव का है। जहां रहने वाले 70 वर्षीय राम प्रताप सिंह के साथ स्थानीय दबंगों ने ऐसी चालाकी की, कि उसका जीना दुश्वार हो गया और इसी के चलते अब उसने आत्महत्या करने की धमकी दी है। किसान ने बताया कि उनके परिवार में बीमार पत्नी और दो बेटे हैं, जिनमें से उसका एक बेटा मंदबुद्धि है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी आठ बीघा जमीन है, जो कि उनके पिता के नाम थी। पिता की मौत के बाद राम प्रताप अपने नाम उस जमीन चढ़वाने के लिए कचहरी पहुंचे थे, जहां पर जमीन चढ़वाने के नाम पर उसे झांसे में लेकर उसकी चार बीघा जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई। इतना ही नहीं, इस रजिस्ट्री का किसान के खाते में एक भी पैसा नहीं आया।
कागजों में कही गई थी 25 लाख देने की बात
इसके साथ ही बाकी बची चार बीघा जमीन का भी दबंगों द्वारा एग्रीमेंट कर लिया गया। रामप्रताप का आरोप लगाते हुए बताया कि इस मामले में किरण पाल, सागर सिंह और महेंद्र सिंह ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। जमीन का बैनामा और एग्रीमेंट करने के बाद भी उसके खाते में एक भी रुपया नहीं दिया गया है। जबकि जमीन से जुड़े कागजों में किसान को 25 लाख रुपया देने की बात की गई थी।
न्याय के लिए दर-दर भटक रहा किसान, दी आत्महत्या की चेतावनी
इस मामले में अपने साथ हुए अन्याय में न्याय पाने के लिए अब किसान दर दर भटक रहा है। किसान ने बताया कि वह इस घटना की शिकायत स्थानीय थाने से सीएम योगी को शिकायत पत्र भेजकर कर चुका है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इन हालातों से आहत होकरअब किसान ने इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है।