नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर निशाना साधा है। लालू ने कहा है कि बिहार में बीजेपी के सत्ता से बेदखल होने के बाद अमित शाह पगला गए हैं। केंद्र से सत्ता जाने के डर से वे बिहार का दौरा कर रहे हैं और जंगलराज का राग अलाप रहे हैं।
बता दें कि लालू यादव शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं। खबर है कि रविवार शाम छह बजे लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। दिल्ली पहुंचने पर लालू प्रसाद ने भाजपा की ओर से नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर कहा कि महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं।
अभी पढ़ें – Corona Update: देश में कोरोना के फिर बढ़े मामले, 24 घंटे में आए 5443 नए केस, 26 की गई जान
अमित शाह के ब्हार दौरे को लेकर @laluprasadrjd का तंज
---विज्ञापन---"2024 में BJP का सफाया होने वाला है… गुजरात में जब थे, तब क्या किया था?"#Bihar #AmitShah @RJDforIndia pic.twitter.com/Ex6aG09d5k
— News24 (@news24tvchannel) September 24, 2022
लालू यादव ने कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात होगी जिसमें विपक्ष के लोगों को एक साथ लाने पर चर्चा करेंगे। बिहार से BJP की सरकार जाने के बाद से ही अमित शाह बिहार आ रहे हैं और जंगलराज की बात कर रहे हैं। जब वह गुजरात में थे तब वहां जंगलराज था।
अभी पढ़ें – भड़काऊ बयानबाजी का प्लेटफॉर्म बन गए हैं न्यूज चैनल: सुप्रीम कोर्ट
अमित शाह ने क्या कहा था
पूर्णिया में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “वे (जदयू और राजद) कहते हैं कि मैं यहां लड़ाई शुरू करने आया हूं। मैं यहां लड़ाई भड़काने के लिए नहीं आया हूं। लालू प्रसाद यादव इसके लिए काफी हैं। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार के पूर्णिया में ‘जन भावना महासभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने आपका (सीएम नीतीश कुमार) लंबे समय तक साथ दिया, अब वे जानते हैं कि इस बार न तो लालू की पार्टी आएगी और न ही आपकी पार्टी। इस बार बिहार में केवल पीएम मोदी का कमल खिलेगा।
अमित शाह ने कहा कि 2014 में आपके (बिहार सीएम नीतीश कुमार) के पास केवल 2 लोकसभा सीटें थीं, ‘ना घर के रहे थे, न घाट के’। 2024 के लोकसभा चुनाव आने दें, बिहार की जनता लालू-नीतीश की जोड़ी का सफाया कर देगी। हम 2025 के चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ यहां सत्ता में आने जा रहे हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें