---विज्ञापन---

प्रदेश

News24 की खबर का असर, 1 करोड़ के सोने की चोरी का मामला सुलझा

कोलकाता के चमड़ा व्यवसायी का सोना, चांदी और हीरे से भरा ट्रॉली बैग 3 महीने पहले बस में सफर के दौरान चोरी हो गया था। इस खबर को न्यूज़ 24 से प्रमुखता से दिखाई थी, इस खबर का असर हुआ और व्यापारी ने चैनल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 21, 2025 17:07
west bengal news
west bengal news

अमर देव पासवान

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के रहने वाले चमड़ा व्यवसायी ने न्यूज24 चैनल का आभार जताया है। न्यूज24 टीवी चैनल से बातचीत करते हुए चमड़ा व्यापारी ने बताया कि तीन महीने पहले कोलकाता से बिहार जाने के दौरान ट्रॉली बैग में करीब एक करोड़ की लागत से बना सोना, चांदी और हीरे का आभूषण से भरा उनका ट्रॉली बैग चोरी हो गया था, जिसकी खबर न्यूज24 में चली थी। जिससे उन्हें झारखंड ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में भी मदद मिली और उन्हें उनका चोरी का सोना वापस मिल गया।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि वहां की पुलिस ने भी यह बात कही कि उन्होंने उनके साथ घटी घटना की जानकारी न्यूज24 टीवी चैनल में चली खबर से ही मिली, जिससे वे उन्हें पहचान पाए।

क्या है पूरा मामला

19 दिसंबर 2024 को कोलकाता के बाबुघाट से शाम करीबन 4 बजे बस से बिहार के मुजफ्फरपुर अपनी डॉक्टर बेटी की शादी करवाने निकले थे। बस झारखंड-धनबाद जिले के गोबिंदपुर थाना अंतर्गत न्यू मां तारा होटल में रात करीबन 11 बजकर 15 मिनट पर यात्रियों को खाना खिलाने के लिए रुकी थी। बस में सवार सभी यात्री खाना खाने के लिए बस से उतरे। बस चालक और कंडक्टर के बार-बार कहने पर व्यापारी मोतीउर रहमान अपने बेटे के साथ खाना खाने के लिए बस से नीचे उतरे और जल्दबाजी में खाना खाकर फिर वापस बस में आ गए। बस में उनकी सीट पर रखा करीब एक करोड़ का सोना, चांदी और हीरे से बने आभूषणों से भरा ट्रॉली बैग गायब हो गया।

---विज्ञापन---

मोतीउर रहमान ने बैग को पूरी बस में ढूंढा पर बैग कहीं नहीं मिला। बस के बाहर खड़े कंडक्टर से उन्होंने पूछा पर कंडक्टर ने भी उन्हें कुछ सटीक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद व्यापारी ने बस को गोबिंदपुर थाना ले जाने की अपील की पर बस चालक नहीं माना और बस स्टार्ट कर तेजी से भगाने लगा यह कहकर कि उसे बस में सवार यात्रियों को टाइम पर बिहार पहुंचाना है। अगर उन्हें थाने जाना है तो वह अपना बाकी का सामान लेकर बस से नीचे उतर जाएं।

व्यापारी ने गोबिंदपुर थाने में दी जानकारी

वहीं व्यापारी ने किसी तरह गोबिंदपुर थाने का नंबर जुटाया और थाने के अधिकारी से बात कर उनके साथ घटी घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि वह अपनी बेटी की शादी करके वापस आएं और अपनी शिकायत दर्ज करें, पुलिस कार्रवाई करेगी। बेटी की शादी कर व्यापारी मोतीउर रहमान गोबिंदपुर थाना पहुंचे जहां उन्होंने मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। शुरुआती दौर में तो जांच के दौरान पुलिस को काफी दिक्कतें सामने आईं। व्यापारी के सफर के दौरान कोलकाता से लेकर बिहार तक के हर पहलू को पुलिस ने बारीकी से टटोल कर देखा पर उन्हें मामले में कुछ सुराग हाथ नहीं लगा।

बेटी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

उधर मामले की जांच में करीब दो महीने पूरे हो चुके थे और एक तरफ जहां व्यापारी की डॉक्टर बेटी सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड कर झारखंड पुलिस और झारखंड सरकार से अपने पिता की मदद करने की गुहार लगा रही थी। वहीं दूसरी ओर मोतीउर रहमान अपनी जीवन भर की कमाई के बने आभूषण पाने के लिए लगातार कभी गोबिंदपुर थाने तो कभी धनबाद के एसएसपी ऑफिस का चक्कर लगा रहे थे।

पुलिस को सूत्रों से मिली जानकारी

इसी बीच पुलिस को एक गुप्तचर के द्वारा मामले में सुराग हाथ लगा। उन्हें पता चला कि चोरी हुआ आभूषण मध्य प्रदेश जा चुका है, जहां आभूषण को गलाकर बेचने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद धनबाद पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क साधा। मध्य प्रदेश की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मिलकर 18 मार्च 2025 यानी की घटना के तीसरे महीने मनावर जिला के खेरवा जागीर थाना इलाके में छापेमारी कर 35 वर्षीय अकरम खान को चोरी के आभूषण के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और कानूनी प्रक्रिया निभाने के बाद धनबाद ले आई। जहां झारखंड और धनबाद के पुलिस अधिकारी दिनेश प्रसाद, विवेक चौधरी मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर एक संवाददाता सम्मेलन कर अपने सफल ऑपरेशन की जानकारी मीडिया के सामने पेश की।

ये भी पढ़ें- नोएडा एयरपोर्ट के लिए YEIDA का बड़ा कदम, हजारों हेक्टेयर जमीन होगी खाली

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 21, 2025 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें