Uttar Pradesh News: केरल के एर्नाकुलम जिले के कलमश्शेरि के एक कनवेंशन सेंटर में लगातार एक के बाद एक हुए धमाकों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं। सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। यूपी पुलिस का कहना है कि वह लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। एटीएस की टीमें पिछले दिनों में मिले इनपुट्स को खंगाल रही हैं।
राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। यहां आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच भी हो रहा है। लखनऊ में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रदेश के बड़े शहरों खासकर कानपुर, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड़, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।
इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर निगरानी
इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े सभी कार्यक्रमों पर नजर रखें। प्रदेश में जहां कहीं भी इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े कार्यक्रम या किसी के समर्थन या विरोध में जो कार्यक्रम हो रहे हैं उन सब पर पुलिस से नजर बनाए रखने को कहा गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इन कार्यक्रमों में मौजूद सभी लोगों की जानकारी जुटाई जाए।
दूसरे राज्यों में भी बरती जा रही है सतर्कता
वहीं केरल में हुए धमाकों की जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर पहुंचने वाली हैं। इन धमाकों को लेकर यूपी, मुंबई के अलावा कई दूसरे राज्यों और शहरों में भी सतर्कता बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। मुंबई में भी हाई अलर्ट है। साथ ही केरल के सभी 14 जिलों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें-UP PET 2023: ‘गांधी जी ने किस वर्ष लंगोटी पहनना शुरू किया’, परीक्षा में पूछा गया सवाल तो उलझे छात्र