---विज्ञापन---

Karnataka: कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर चलाया ‘PayCM’ कैंपेन, बोम्मई के चेहरे पर लगाया QR कोड

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उनके खिलाफ ‘PayCM’ कैंपेन चलाया है। कैंपेन के तहत कांग्रेस ने राजधानी बेंगलुरु में ‘PayCM’ पोस्टर लगाए हैं जिस पर मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई का चेहरा भी छपा है। उनके चेहरे पर QR कोड भी लगाया है। अभी पढ़ें – Raju Srivastav Funeral: कॉमेडियन राजू […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 22, 2022 15:59
Share :

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उनके खिलाफ ‘PayCM’ कैंपेन चलाया है। कैंपेन के तहत कांग्रेस ने राजधानी बेंगलुरु में ‘PayCM’ पोस्टर लगाए हैं जिस पर मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई का चेहरा भी छपा है। उनके चेहरे पर QR कोड भी लगाया है।

अभी पढ़ें – Raju Srivastav Funeral: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आज दी जाएगी आखिरी विदाई, दिल्ली में अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, QR कोड स्कैन करने पर कांग्रेस की ओर से बनाई गई ’40 परसेंट सरकार’ वेबसाइट खुलती है। इस वेबसाइट को कांग्रेस ने राज्य के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त करने के लिए बनाया है।

कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें एक युवक मुख्यमंत्री बोम्मई से अपील करता दिख रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये युवा आपका खजाना नहीं मांगते…आपकी पार्टी का टिकट नहीं मांगते… 40% कमीशन नहीं पूछा जाता… बस ये एक उचित नौकरी की मांग करते हैं।

https://twitter.com/INCKarnataka/status/1572475777173815296

बता दें कि ’40 फीसदी सरकार’ वाले पोस्टर के जरिए कांग्रेस का आरोप है कि कर्नाटक में सरकार द्वारा वित्त पोषित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए निविदा राशि का 40 फीसदी भाजपा नेताओं और अधिकारियों द्वारा रिश्वत के रूप में लिया जाता है।

इससे पहले इसी तरह के पोस्टर ‘आपका स्वागत है 40% सीएम’ पिछले हफ्ते हैदराबाद में देखा गया था, जब बोम्मई को भाजपा के हैदराबाद ‘मुक्ति दिवस’ कार्यक्रमों में भाग लेना था। उस दौरान बोम्मई ने इसे एक ‘सुनियोजित साजिश’ बताया था और ‘एक मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह के निराधार आरोपों’ की अनुमति देने के लिए तेलंगाना सरकार की आलोचना की थी।

अभी पढ़ें अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 10 राज्यों में NIA की छापेमारी, 100 से ज्यादा PFI वर्कर्स अरेस्ट

बोम्मई के आरोपों के बाद सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के सोशल मीडिया संयोजक ने ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के सीएम ने होर्डिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया क्यों दी, जिसमें उनका नाम भी नहीं था? क्या वह सहमत हैं कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार 40% कमीशन सरकार है?

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 21, 2022 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें