नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उनके खिलाफ ‘PayCM’ कैंपेन चलाया है। कैंपेन के तहत कांग्रेस ने राजधानी बेंगलुरु में ‘PayCM’ पोस्टर लगाए हैं जिस पर मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई का चेहरा भी छपा है। उनके चेहरे पर QR कोड भी लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, QR कोड स्कैन करने पर कांग्रेस की ओर से बनाई गई ’40 परसेंट सरकार’ वेबसाइट खुलती है। इस वेबसाइट को कांग्रेस ने राज्य के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें प्राप्त करने के लिए बनाया है।
Karnataka | 'PayCM' posters featuring CM Basavaraj Bommai pasted on the walls in parts of Bengaluru by Congress
The QR code will take people to the '40% Commission Government' website recently launched by Congress to file complaints against the CM. pic.twitter.com/MfbZPhcnt5
— ANI (@ANI) September 21, 2022
कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें एक युवक मुख्यमंत्री बोम्मई से अपील करता दिख रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये युवा आपका खजाना नहीं मांगते…आपकी पार्टी का टिकट नहीं मांगते… 40% कमीशन नहीं पूछा जाता… बस ये एक उचित नौकरी की मांग करते हैं।
https://twitter.com/INCKarnataka/status/1572475777173815296
बता दें कि ’40 फीसदी सरकार’ वाले पोस्टर के जरिए कांग्रेस का आरोप है कि कर्नाटक में सरकार द्वारा वित्त पोषित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए निविदा राशि का 40 फीसदी भाजपा नेताओं और अधिकारियों द्वारा रिश्वत के रूप में लिया जाता है।
इससे पहले इसी तरह के पोस्टर ‘आपका स्वागत है 40% सीएम’ पिछले हफ्ते हैदराबाद में देखा गया था, जब बोम्मई को भाजपा के हैदराबाद ‘मुक्ति दिवस’ कार्यक्रमों में भाग लेना था। उस दौरान बोम्मई ने इसे एक ‘सुनियोजित साजिश’ बताया था और ‘एक मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह के निराधार आरोपों’ की अनुमति देने के लिए तेलंगाना सरकार की आलोचना की थी।
अभी पढ़ें – अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 10 राज्यों में NIA की छापेमारी, 100 से ज्यादा PFI वर्कर्स अरेस्ट
बोम्मई के आरोपों के बाद सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के सोशल मीडिया संयोजक ने ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के सीएम ने होर्डिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया क्यों दी, जिसमें उनका नाम भी नहीं था? क्या वह सहमत हैं कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार 40% कमीशन सरकार है?
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें