Sealdah Rajdhani Express Train Passenger Opens Fire Incident: झारखंड से दिल्ली आ रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को फायरिंग की घटना सामने आई है। घटना में किसी के घायल होने या फिर हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मामले की जानकारी के बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर उतारकर गिरफ्तार कर लिया। रेलवे पुलिस के मुताबिक, हम जांच कर रहे हैं कि जब यात्री ने ट्रेन के अंदर फायरिंग की, तब क्या वो नशे में था?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल से दिल्ली के लिए आ रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में कोडरमा से पहले यात्री की कोच अटेंडेंट के साथ बहस हुई थी। इसके बाद भड़के यात्री ने रिवॉल्वर निकाली और फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद यात्रियों के बीच दहशत फैल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 41 साल का आरोपी हरविंदर सिंह धनबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी को दिल्ली आना था। ट्रेन में चढ़ने के कुछ देर बाद ही आरोपी हरविंदर सिंह की कोच अटेंडेंट के साथ किसी बात पर बहस हो गई। इसके बाद उसने अपनी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी।
जुलाई में ट्रेन के अंदर फायरिंग कर कांस्टेबल ने ली थी चार लोगों की जान
बता दें कि इसी साल जुलाई में ट्रेन के अंदर फायरिंग से तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना जयपुर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में उस वक्त हुई थी, जब ट्रेन महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास पहुंची थी। 31 जुलाई को हुई इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व कांस्टेबल चेतनसिंह चौधरी ने अपने सीनियर टीकाराम मीना और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी को पालघर स्टेशन पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।