---विज्ञापन---

Jharkhand News: धनबाद में उड़ान भरते ही घर की छत पर गिरा ग्लाइडर, दो घायल

धनबाद ने अरूण कुमार तिवारी की रिपोर्टः धनबाद शहर के आसमान से कोयलांचल का हवाई भ्रमण कराने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना गुरुवार की शाम ध्वस्त हो गई। दरअसल बरवाअड्डा हवाई पट्टी से उड़ान भरकर एक ग्लाइडर शहर के ऊपर भ्रमण कर रहा था। उसी दौरान ग्लाइडर में आई किसी तकनीकी खराबी के […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 24, 2023 11:19
Share :
Dhanbad News

धनबाद ने अरूण कुमार तिवारी की रिपोर्टः धनबाद शहर के आसमान से कोयलांचल का हवाई भ्रमण कराने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना गुरुवार की शाम ध्वस्त हो गई। दरअसल बरवाअड्डा हवाई पट्टी से उड़ान भरकर एक ग्लाइडर शहर के ऊपर भ्रमण कर रहा था। उसी दौरान ग्लाइडर में आई किसी तकनीकी खराबी के कारण ग्लाइडर अनियंत्रित होकर बिरसा मुंडा पार्क के समीप नीलेश कुमार के घर पर जा गिरा।

पायलट सहित दो घायल

हादसे में ग्लाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान ग्लाइडर पर सवार उसका पायलट और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई है। जिसे नियंत्रित करने में पुलिस जुटी हुई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Jharkhand Niyojan Niti: विधानसभा का घेराव करने जा रहे युवाओं पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, पुलिस पर पथराव

मालूम हो कि पिछले कुछ समय से ग्लाइडर के द्वारा धनबाद शहर का हवाई भ्रमण कराया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को किसी तकनीकी खराबी के कारण धनबाद शहर के आसमान में हवाई उड़ान भर रहा ग्लाइडर अचानक अनियंत्रित होकर बरवाअड्डा हवाई अड्डे से करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर क्रैश हो गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 24, 2023 07:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें