---विज्ञापन---

Jharkhand News: धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच बाहर भागे मरीज

Jharkhand News, धनबाद से अरुण कुमार तिवारी की रिपोर्ट: झारखंड (Jharkhand News) के धनबाद (Dhanbad) जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल स्वर्गीय निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सिटी स्कैन रूम में आग लग गई। बताया गया है कि आग से कमरे में […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 20, 2023 13:02
Share :
Jharkhand News: Fire broke out in Dhanbad biggest govt hospital, ct scan machine stopped

Jharkhand News, धनबाद से अरुण कुमार तिवारी की रिपोर्ट: झारखंड (Jharkhand News) के धनबाद (Dhanbad) जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल स्वर्गीय निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सिटी स्कैन रूम में आग लग गई। बताया गया है कि आग से कमरे में लगी लाखों रुपये की मशीनरी जल कर राख हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मरीजों के वार्डों में भरा धुआं

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार दोपहर की है। बताया जाता है कि अस्पताल के सिटी स्कैन रूम से अचानक धुआं निकलने लगा। धुएं को देख अस्पताल में भर्ती मरीजों समेत स्टाफ के भी होश उड़ गए। बताया गया है मरीजों के वार्डों में भी धुआं भर गया। मरीजों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। तीमारदार अपने-अपने मरीजों को लेकर बाहर की ओर भागने लगे।

---विज्ञापन---

मुख्य बिजली सप्लाई बंद की

वहीं सूचना पर अस्पताल के अन्य अधिकारी और टेक्नीशियन भी मौके पर पहुंच गए। बाकी मरीजों को भी वार्ड से बाहर निकाला गया। पल में ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल कर्मचारियों ने सिटी स्कैन रूम को खोला। इसके बाद सिटी स्कैन मशीन समेत अन्य उपकरणों की पावर सप्लाई को बंद किया गया। टेक्नीशियन मामले की जांच कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

जांच के लिए बुलाई इंजीनियरों की टीम

अस्पताल प्रशासन की ओर से कराई गई जांच में फौरी तौर पर सामने आया है कि किसी शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। हालांकि आग ज्यादा भड़क नहीं पाई। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। फिलहाल स्थिति सामान्य है। सिटी स्कैन मशीन को बंद कर दिया गया है। जांच के लिए इंजीनियरों की टीम को बुलाया जाएगा।

झारखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 19, 2023 08:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें