Jharkhand Hindi News: झारखंड के सिंदरी से बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस की मानें तो विधायक पुत्र ने रांची में आत्महत्या की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।
और पढ़िए –सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और विवादित बयान, बोले- संत-बाबा अब कसाई और आतंकी बन गए हैं
दिल्ली में यूपीएससी की पढ़ाई करता था युवक
पुलिस की मानें तो विधायक पुत्र कुछ दिन पहले ही रांची लौटा था। वह दिल्ली में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। दिल्ली से ही वह घुमने के लिए शिमला गया था, लेकिन शिमला से वह रांची कब और कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो फिलहाल हैदराबाद में हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। निधन की सूचना पर विधायक की पत्नी रांची के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं।
अटकलों का बाजार गर्म
जानकारी के मुताबिक, युवक ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई बोकारो से की थी, इसके बाद उसने रामगढ़ के किसी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चला गया था। युवक ने आत्महत्या किस कारण से की, इसके बारे में अभी कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है।
कोई इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़ रहा है, तो कोई किसी और कारण से। पुलिस मामले की जांच कर रही है, इस जांच के बाद ही स्पष्ट पता चल पाएगा कि युवक ने आखिर किस कारण से आत्महत्या की और वो रांची कब और कैसे पहुंचा। लेकिन अभी युवक की मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें