Jharkhand Assembly Election: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के टोटो में एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा। चुनाव प्रचार के दौरान सरमा ने कहा कि वे यहां लोकसभा चुनाव के दौरान भी आए थे। लोगों में बीजेपी के प्रति अलग ही जोश दिख रहा है। इस बार भी बीजेपी को जीत नसीब होगी। इस दौरान सरमा ने झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के कारण आदिवासी और हिंदू समाज की पहचान खतरे में पड़ती दिख रही है। राहुल गांधी ने सदैव हिंदू समाज को बांटने का प्रयास किया है। हिंदू हमेशा एकजुट रहेंगे। अगर एकजुट रहेंगे तो सेफ रहेंगे। नहीं तो घुसपैठिए झारखंड के लोगों की मिट्टी और बेटी को भी छीन लेंगे।
यह भी पढ़ें : Video: 5-7 के फेरे में कैसे फंसे CM हेमंत सोरेन? BJP ने बोला हमला
इससे पहले भी सरमा राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान उनके भाषणों पर आपत्ति दर्ज करवाई थी। सरमा के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इससे एक दिन पहले सरमा ने रांची में चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जोरदार हमला बोला था। हिमंत सरमा ने गठबंधन के नेताओं को सनातन विरोधी करार दिया था। सरमा ने राहुल गांधी के अलावा बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव को भी हिंदू विरोधी करार दिया था। सरमा ने कहा था कि अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए तो इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोग झारखंड पर कब्जा कर लेंगे।
#WATCH | Toto, Jharkhand: Assam CM and BJP co-in-charge of Jharkhand, Himanta Biswa Sarma says, “I had come here during the Lok Sabha elections too but now the enthusiasm and excitement among the people is very high. We will win the elections very well this time.”
---विज्ञापन---He further… pic.twitter.com/9xOpeJpMzz
— ANI (@ANI) November 3, 2024
‘हिंदू मजबूत तो देश मजबूत’
हिमंत ने कहा था कि हिंदू मजबूत रहेंगे तो देश मजबूत रहेगा। हमारे देश का विकास होगा। हिंदू 5 हजार साल से भारत में रह रहे हैं। हमेशा मैंने उनके संगठित होने की ही वकालत की है। हिमंत ने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट में एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल किया था। जिसके बाद बांग्लादेशियों की शिनाख्त की जानी है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा के अंदर टिकटों को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। सभी नेता एकजुट होकर चुनाव जीतने के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Video: झारखंड के चुनावी रण में 3 पूर्व CM का ‘परिवार’, कैसे इस मुद्दे पर उलझी बीजेपी?