Jamshedpur Violence: जमशेदपुर में शनिवार रात को दो गुटों में हुई हिंसक झड़प रविवार को भी जारी रही। झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी की और कई दुकानों में आग लगा दी। हिंसक झड़प के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। फिलहाल हिंसाग्रस्त क्षेत्र में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 ज्यादा युवकों को हिरासत में ले लिया।
पत्थरबाजी में एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल
जमशेदपुर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में रविवार शाम को दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। पुलिस ने स्थित को नियंत्रण में करने के लिए हवाई फायरिंग की। करीब 3 घंटे तक चली पत्थरबाजी में एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने छह दुकानों और 2 बाइकों में आग लगा दी।
#WATCH | Security forces conduct flag march in Jamshedpur's Kadma police station area following an incident of stone pelting and arson, in Jharkhand
---विज्ञापन---Section 144 CrPc is enforced in the area and mobile internet is temporarily banned. pic.twitter.com/NhPnWtkQhR
— ANI (@ANI) April 10, 2023
रैपिड एक्शन फोर्स की 3 कंपनियां तैनात
क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स की 3 कंपनियां तैनात की गई है। देर रात ऐहतियात के तौर पर 400 और जवानों को तैनात किया गया। वहीं पुलिस उपायुक्त विजया जाधव ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन पूरी तरह नजर रख रहा है।
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
8 अप्रैल की शाम असामाजिक तत्वों ने जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर में चौक पर लगे एक धार्मिक झंडे के पोल से मांस से भरा बैग बांध दिया। इसको लेकर ब्लाॅक नंबर 2 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक हुई। बैठक के बीच अचानक पत्थरबाजी शुरू हुई और हिंसा भड़क गई।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://elitetrainingcenter.net/)
Edited By