---विज्ञापन---

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को बताया अवैध, कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Hemant Soren Says Arrest Was Illegal: हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में दावा किया है कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Feb 1, 2024 21:30
Share :
Hemant Soren sent to one-day judicial custody
Hemant Soren sent to one-day judicial custody (ANI)

प्रभाकर मिश्रा

Hemant Soren Says Arrest Was Illegal : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिरासत में लिया है, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

राज्य में सरकार गिराने की साजिश है

अपनी याचिका में सोरेन ने कहा है कि मुझे राज्यपाल के घर से अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड राज्य में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिराना चाहती है और इसके लिए वह ईडी का दुरुपयोग कर रही है। ईडी की यह विवादित कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर हुई है।

ईडी ने अधिकारों का दुरुपयोग किया

सोरेन ने कहा है कि ईडी ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि ईडी को ईमेल के जरिए यह बताया गया था कि 31 जनवरी की रात 9 बजे सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई की मांग पर विचार करेगा। ये जानकारी हेमंत सोरेन ने ईडी के उन अधिकारियों के साथ भी साझा की थी जो पूछताछ कर रहे थे।

याचिका के अनुसार सोरेन ने ईडी के अधिकारियों से कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक आपको इंतजार करना चाहिए। लेकिन फिर भी गिरफ्तार कर लिया गया। याचिका में कहा गया है कि ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवब्रत झा ने इस सूचना के बावजूद हेमंत सोरेन को गैरकानूनी तरीके से राजभवन से गिरफ्तार किया जहां वह राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने गए थे।

ये भी पढ़ें: कोच्चि बीच पर खुद गंदगी साफ करने लगे रूसी पर्यटक

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद ओले भी पड़ेंगे, मौसम विभाग का अपडेट

ये भी पढ़ें: कनाडा में 500 क‍िलो के Polar Bear को ही ले उड़े चोर

First published on: Feb 01, 2024 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें