---विज्ञापन---

झारखंड

Jharkhand Hindi News: हेमंत सरकार ने की खास पहल- अब स्कूलों से ऐसे जुड़ेंगे सभी बच्चे, जानें…

रांची से विवेक चंद्र की रिपोर्ट: हेमंत सरकार ने सभी बच्चों को स्कूलों तक लाने के लिए एक खास पहल की है। राज्य में अभी भी ऐसे कई बच्चे हैं, जो विद्यालय नहीं जाते या विद्यालय छोड़ चुके हैं। ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें विद्यालय से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार इसके लिए […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jan 20, 2023 16:14
School Children

रांची से विवेक चंद्र की रिपोर्ट: हेमंत सरकार ने सभी बच्चों को स्कूलों तक लाने के लिए एक खास पहल की है। राज्य में अभी भी ऐसे कई बच्चे हैं, जो विद्यालय नहीं जाते या विद्यालय छोड़ चुके हैं। ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें विद्यालय से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है।

सरकार का उद्देश्य 3-18 वर्ग के सभी बच्चों को मिले शिक्षा

इस प्रयास में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अन्तर्गत समग्र शिक्षा के तहत 03-18 साल के बच्चों के विद्यालय में नामांकित होने या नामांकित नहीं होने तथा विद्यालय से ड्रॉप आउट होने से संबंधित जानकारी लेने हेतु शिशु पंजी अद्यतन, 2022-23 संबंधी कार्य पूरे राज्य में छह जनवरी से निःशुल्क किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाये।

---विज्ञापन---

सभी का सहयोग जरूरी

इस प्रयास की कड़ी को सशक्त करने के लिए सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षा विभाग के विभिन्न पदाधिकारियों एवं चिह्नित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक परिवार में जाकर उक्त आयु वर्ग के स्कूल जाने वाले, नहीं जाने वाले एवं ड्रॉप आउट बच्चों की जानकारी ली जा रही है। जिसके आधार पर सरकार को राज्य में शिक्षा संबंधी आवश्यक नीति निर्माण एवं शिक्षा योजना में सहयोग मिलेगा। झारखंड सरकार ने इस कार्य में सभी से सहयोग करने की अपील की है।

---विज्ञापन---
First published on: Jan 20, 2023 04:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.