---विज्ञापन---

झारखंड

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया से मिले CM हेमंत सोरेन, खेल को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात में झारखंड में खेल, विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, और अवसंरचना को मजबूत करने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति के अंतर्गत खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप, रोजगार और आधुनिक संसाधन दिए जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 31, 2025 11:59
Hemant Soren
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन (फोटो सोर्स- @HemantSorenJMM/ X)

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल, विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

खिलाड़ियों के सपनों को पंख दे रही है झारखंड की खेल नीति

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार की खेल नीति के अंतर्गत खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप, रोजगार, बेहतर कोचिंग और आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। फुटबॉल जैसे लोकप्रिय खेल के लिए विशेष योजनाएं भी बनाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीण स्तर से प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाया जा सके।

---विज्ञापन---

इस अवसर पर भूटिया ने मुख्यमंत्री को झारखंड में खेल, विशेषकर फुटबॉल के प्रोत्साहन एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने की दिशा में अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यहाँ से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं।

खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भूटिया का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल झारखंड की युवा पीढ़ी के बीच अत्यंत लोकप्रिय खेल है और सरकार इसके आधारभूत ढांचे को मजबूत करने तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण व अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे से बोले सीएम हेमंत सोरेन, खनन कार्य के बाद जमीन लौटाए केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाइचुंग भूटिया जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और अनुभव झारखंड के खिलाड़ियों को नई दिशा देगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे राज्य के युवा खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साह बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “झारखंड में खेल की अपार सभावनाएं हैं। सरकार हर स्तर पर खिलाड़ियों को अवसर और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

First published on: Aug 31, 2025 11:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.