---विज्ञापन---

झारखंड

छठ पर्व पर झारखंड में दर्दनाक हादसा, 3 मासूमों की पानी में डूबने से मौत

Jharkhand News: देश भर में छठ पूजा का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में झारखंड के हजारीबाग और गढ़वा जिलों से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां 3 मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 27, 2025 22:18
Jharkhand News, Jharkhand, Hazaribagh, Garhwa District, Chhath Puja, children died due to drowning, Hazaribagh Police, Garhwa Police, झारखंड न्यूज, झारखंड, हजारीबाग, गढ़वा जिला, छठ पूजा, बच्चों की डूबने से मौत, हजारीबाग पुलिस, गढ़वा पुलिस
डूबने से मौत

Jharkhand News: देश भर में छठ पूजा का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में झारखंड के हजारीबाग और गढ़वा जिलों से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां 3 मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. हजारीबाग के केरेदारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में छठ पूजा के दौरान दो बच्चियां तालाब में डूब गई हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं गढ़वा जिले में भी एक 3 साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई।

हजारीबाग में 2 बच्चियों की डूबने से मौत

हजारीबाग के केरेदारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में रहने वाली 11 साल की गुनगुन कुमारी और 12 साल की रूपा तिवारी परिवार के साथ छठ पूजा के लिए गई थी. बताया गया है कि दौरान दोनों तालाब में स्नान करने लगी. तभी दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गई. बच्चियों ने बचने के लिए शोर मचाया. परिजनों और अन्य लोगों ने बच्चियों को बचाने का प्रयास किया मगर दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं. परिजनों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं.

---विज्ञापन---

गढ़वा जिले में 3 साल के बच्चे की डूबने से मौत

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा सोमवार दोपहर झारखंड के गढ़वा जिले में भी ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है यहां 3 साल के राहुल कुमार की दानरो नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी की है पुलिस के अनुसार बच्चा नदी में नहाने गया था और खेलते-खेलते गहरे पानी में चला गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 27, 2025 10:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.